नामकुम थाना क्षेत्र स्थित आर्मी मैदान के पास शनिवार देर रात करीब नौ बजे हथियार के बल पर लूट की कोशिश की गई। इस दौरान दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी पिस्तौल और चाकू के दम पर लूट का प्रयास कर रहे थे। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने लूटपाट कर भाग रहे दो अपराधी को साहस दिखाते हुए दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।