तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार करीब 11:00 बजे चढ़ुआ गांव में एक व्यक्ति की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृतक सुबोध महतो (45) स्थानीय गांव निवासी था. बताया गया कि सुबोध मिर्गी नामक बीमारी से ग्रसित था. कभी भी किसी वक्त कहीं पर मिर्गी का दौड़ा पर जाता था. परिजनों के मुताबिक वह घर के बगल स्थित एक पानी भरे गड्ढे के तरफ गया था. जहां उसे मिर्गी क