रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चलते मंगलौर के पास से विकास नाथ नाम के पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। यह पाखंडी बाबा साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहा था। साथ ही यह पाखंडी बाबा लोगों से पैसे की मांग कर रहा था। जिसके चलते पुलिस ने इस पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।