ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया गाँव में रविवार की दोपहर, बाइक व साइकल की भिड़ंत हो गई, घटना में बाइक सवार विकास कुमार निवासी अरखा तथा साइकल सवार श्यामलाल निवासी पूरे मैकूलाल घायल हो गये, इस दौरान चपेट में आकर बगल से गुजर रही 5 वर्षीय हानिया निवासी मलकाना घायल हो गई।घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया है।