बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम गिधपुरी में महानदी से निकाले गए रेत का अवैध भंडारण करने वाले रेत माफियाओं पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। विभाग ने करीब 200 ट्रिप हाइव रेत जब्त किया गया , जप्त रेत 10 लाख रुपये का है। यह कार्रवाई पुलिस थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूर शासकीय अस्पताल के सामने सड़क किनारे की गई, जहां अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था।। जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि यह कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग लगातार अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ कड़ी निगरानी रखे हुए है। खनिज विभाग की इस कार्रवाई से इलाके के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ समय से जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण के मामले बढ़े हैं, जिस पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। इस मामले में जुर्माना लगाने के साथ-साथ भंडारित रेत को भी जब्त कर लिया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है।