मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और झारखण्ड निर्माता दिशूम गुरु शिबू सोरेन जी का ' अन्तिम जोहार यात्रा रथ ' कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव गांव में जोरशोर से प्रचार प्रसार चलाया जायेगा। अन्तिम जोहार यात्रा रथ की रूट चाट में जिले के सभी गांव को शामिल किया जायेगा।यह बातें आज जिला झामुमो की बैठक में कही गई।