जनपद कटारिया थाना क्षेत्र के बनोगा गांव के पास आवारा साँड़ के हमले में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया था। युवक की हुई मौत के बाद परिवार में रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।