प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को सुबह 11 बजे 11वीं शरीफ बड़े श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सूफी संत हजरत अब्दुल क़ादिर जिलानी (रह.) की याद में नजर-नियाज़ पेश किए और अमन-चैन, भाईचारा एवं खुशहाली की दुआएं मांगीं। घरों में मीठे पकवान बनाए गए और लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबाद दी।