सांगोद. तहसील क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते एक और जहा बरसाती नाले उफान पर नजर आए, वही दूसरी तरफ गांवों की भी स्थिति पटरी से उतरती नजर आई। बपावर व मोईकलां क्षेत्र में बारिश ने लोगो को परेशानी में डाल दिया। मोईकलां में रेत्या बस्ती व ओड़िया बस्ती की रपट पर शनिवार को दोपहर 2बजे पानी का तेज बहाव होने से भेड़ बकरियों को पिकअप लोडिंग वाहन से रपट पार कराया गया।