ऑनलाइन लेनदेन और खरीदारी के बढ़ते चलन के साथ साइबर ठगी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। खासतौर पर 'AnyDesk' जैसे रिमोट एक्सेस मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके साइबर अपराधी आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद सिद्धांत जैन ने आमजन की जागरूकता के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।