फतेहाबाद पुलिस की ईआरवी-230 टीम ने, जो न केवल कानून की रक्षा कर रही है, बल्कि संकट की घड़ी में आमजन की ढाल बनकर सामने आ रही है। थाना भूना की ईआरवी-230 टीम ने मानवीय सेवा का ऐसा कार्य किया, जिसने पुलिस को जनसेवक के रूप में पुनः स्थापित किया है। लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की विकट स्थिति के बीच वार्ड नं. 12, भूना निवासी तान्या, जो हाल ही में मां बनी।