गुराबन्दा प्रखंड के सिंहपुरा मदनकोचा पुलिया से पीडब्ल्यूडी रोड पिताजुरी तक सड़क किनारे काफी मात्रा में झार और जंगल उग आए थे जिससे सड़क पर चलने वाले बाइक और अन्य वाहन चालकों के सामने दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। जिसको ध्यान में रखते हुए गुराबन्दा प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र नाथ महतो ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्रमदान कर शाफ सफाई करवाया।