वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ के आदेशानुसार जनपद अलीगढ में चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन महोदय के निर्देशन में व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी इगलास श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण महोदया के पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन प्रहार के क्रम में स्वॉट / सर्विलान्स व इगलास पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की खास सूचना पर चैकिंग के दौरान मु0अ0स0 16/2025 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 50000/-रुपये का इनामी वांछित अभियुक्त प्रेम सिंह उर्फ पीके पुत्र भूरी सिंह नि0 नगला जार थाना इगलास जनपद अलीगढ को मय लूट के 99500 रुपये सहित करवन नदी का पुल इगलास मथुरा रोड से किया गिरफ्तार।