झारखंड के जेल आईपीएस आइपीएस सुदर्शन मंडल ने शनिवार दोपहर 2 बजे पलामू के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। सेंट्रल जेल परिसर पहुंचने पर कारा आरक्षियों ने जेल आईजी को सलामी दी। सलामी के बाद जेल आईजी ने जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की और बंदियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया।