चंबलनदी के रौद्र रुप ने क्षेत्र में तवाही मची दी है।इस समय चंबल नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है।लोग पलायान करने लगे है।गुरुवार सुबह 8 बजे एसडीएम ब्रह्मानन्द सिंह व तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा ट्रेक्टर पर सवार होकर बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुँच रहे है।क्षेत्र के दर्जनभर गांवों के भीतर पानी घुस गया है।लेकिन अब तक एसडीआरएफ की टीमें नहीं आईं है।