सिरोही के ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर शनिवार दोपहर 2 बजे तेज रफ्तार ट्रॉला की चपेट में आने से 20 भेड़ों की मौत हो गई। जबकि चार भेड़ घायल हो गई। घटनास्थल से फरार ट्रॉला को पुलिस ने बाद में जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में वेरावीलपुर के कट के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रॉला 24 भेड़ों को कुचल दिया।