घर में सोने का कलश गड़ा होने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक कथित तांत्रिक को डौकी पुलिस ने जयनगर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। एक महिला द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी ।पुलिस ने आरोपी के पास से पीली धातु की लड़ियां, कलश एवं 290000 रुपए की नगदी बरामद की है ।डीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।