गुमला थाना क्षेत्र के चुहरू गांव में बुधवार को अचानक बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट मे आकर चुहरू गांव निवासी 55 वषीय सूना उरांव व 7 वषीय संगम उरांव की मौत हो गयी। जबकि 5 वषीय अक्षीता कुमारी घायल हो गयी।मृतक अपनी नतनी को लेने कीता स्थित शाति निकेतन स्कूल गए थे। लौटने के क्रम में ब्रजपात हुआ और तीनों सड़क पर बेहोश हो गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।