अरनिया क्षेत्र के गांव बलराम में एक दादा को अपने पौत्र को बचाना भारी पड़ गया, बताया गया कि पिता संजय अपने बेटे कौशल को पीट रहा था, बच्चे को पिटता हुआ देखकर दादा लालाराम बीच में आए लेकिन उनके बेटे ने गुस्से में उन पर ही हमला कर दिया, इसके बाद लालाराम थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।