सरसीवा फोर-लेन सड़क विरोध सारंगढ़ कुम्हारी से सारंगढ़ तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B के तहत फोर-लेन सड़क निर्माण को लेकर सरसीवा नगर में विरोध तेज हो गया है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने आज सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बायपास की मांग की है। दरअसल, प्रस्तावित फोर-लेन सड़क का मार्ग सरसीवा नगर पंचाय