नवाबगंज चौराहा पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश कुमार,अवर अभियंता कृष्ण चंद्र, राजस्व निरीक्षक शिवनारायण तथा लेखपाल नरेश कुमार शामिल थे चौराहे पर सड़क के दोनों तरफ बनी दुकानों में फीता लगाकर नापजोख की गई। जांच में पाया गया कि लगभग 12 से 14 मीटर सड़क की जगह बनी हुई है।