जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने सोमवार दोपहर 12 बजे ने कहा कि जीवन में सीखने की प्रक्रिया सतत है अतः नए विषय और सूचनाओं के प्रति जागरूक बने, हम नियमित रूप से नवाचारों के प्रति सजग रहे, सीखे तथा अन्य को भी प्रेरित करें।जिला कलेक्टर सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर "साक्षरता कार्यक्रम से तहत सबके लिए शिक्षा"जागरूकता साहित्य का लोकार्पण किया।