चरखी दादरी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में आज रविवार को दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय जांगिड महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पूर्व सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह जांगडा ने की। बैठक में अनेक अहम विषयों पर चर्चा की गई। संचालन सचिव दयाराम इमलोटा द्वारा करवाया गया। जांगडा समाज के होनहार युवा महाबीर प्रसाद जांगडा के IAS बनने पर बधाई दी गई