कुशीनगर के सेमरा हर्दो गांव में शुक्रवार रात पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। उत्कर्ष पर हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। हमलावरों ने न सिर्फ ताबड़तोड़ वार किए, बल्कि उनकी आंख भी फोड़ डाली। घायल उत्कर्ष ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। PM के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार किया था फिर माने परिजन कियें संस्कार।