हरनावदा सहकारी समिति 12 साल से अटकी खातेदारों की जमा पूंजी का हल निकालने में नाकाम, छबड़ा विधानसभा क्षेत्र की हरनावदा पंचायत की सहकारीसमिति एक बार फिर सुर्खियों में हे खाता धारकों का जमा पैसा नहीं मिलने पर बुधवार को सहकारी समिति के खाताधारक परेशान होते दिखाई दिए वही इस मामले में एम डी सोमित मंगल ने जांच अधिकारी को लगा दिया हे,समिति एक पखवाड़े से हे बंद