अम्बाह में एक्सपायरी दवा मिलने परपूजा कैमिस्ट मेडिकल स्टोर सील। लगातार दूसरी बार एक्सपायरी दवा बेचने का मामला सामने आया। जांच में स्टॉक में एक्सपायरी दवाएं मिलीं और रिकॉर्ड भी अनियमित पाए गए। औषधि निरीक्षक बी.एल. बिरथरिया की टीम ने सोमवार दोपहर स्टोर को जांच पूर्ण होने तक सील कर दिया।