भिवानी (हरियाणा) की नर्सिग छात्रा मनीषा वैष्णव की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे आक्रोशित सर्व समाज केकड़ी के लोग नगर पालिका परिसर केकड़ी में एकत्रित हुए और नगर पालिका परिषद से बस स्टैंड होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय तक आक्रोशित रैली निकाली गई।SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में विभिन्न मांग रखी गई।