दमोह जिले से आये हुए भैस के व्यपारियो ने एसपी ऑफिस में एक आवेदन आज 22 अगस्त दोपहर 2:30 बजे दिया और आवेदन के माध्यम से बक्सवाहा क्षेत्र के हिंदू संगठन के लोगो पर मारपीट,लूट करने जैसे आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। दमोह जिले से आए हुए लोगों के द्वारा सागर आईजी के पास भी आवेदन दिया गया है।