कोतवाली नगर पुलिस के त्रिपुला पुलिस चौकी के इंचार्ज अंकुर दुबे ने,गुरुवार को चोरी के समान के साथ,1 दर्जन के करीब मुकदमों में दर्ज,एक अभियुक्त को थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्त को थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।चौकी इंचार्ज अंकुर ने बताया कि,अभियुक्त का नाम हरकेश पासी उर्फ बगदादी है,जो डीह थाने का है।