झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत पनौल-जेजवीं मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड पर निर्माणाधीन प्रदेश का सबसे बड़ा स्टील सस्पेंशन ब्रिज नंद-नगरांव जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। लगभग 57 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल के दोनों छोर आपस में मिल चुके हैं। अब अप्रोच रोड का काम प्रगति पर है। झंडूता विधायक जीतराम कटवाल ने नंद-नगरांव पुल का निरीक्षण किया।