क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने शुक्रवार को नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दोपहर करीब 03 बजे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिले में माध्यमिक विद्यालयों को क्लस्टर योजना से जोड़कर बच्चों के भविष्य खिलवाड़ कर रही है। योजना जल्द बंद नहीं होने पर अभिभावकों और बच्चों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।