पीपलगोन में क्रिकेट खेलते समय छत से गिरा बालक मौत तहसील के ग्राम पीपलगोन में छत से नीचे गिरा बालक दर्दनाक हादसे में बालक की मौत हो गई जानकारी अनुसार पीपलगोन गांव के रहने वाले रौनक पिता अजय (उम्र 15 वर्ष) क्रिकेट खेलते समय गेंद मकान की छत पर चली गई, जिसे लेने रौनक छत पर चढ़ा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। हादसे में रौनक की मौके पर ही मौत हो