मारूड गांव में रहने वाले शुभम पिता हरिहर राउत चलती ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई घटना सोमवार की देर रात ढाई बजे के आसपास हुई। मंगलवार की शाम 6:30 पर सुरेंद्र रावत ने बताया कि शुभम खंडवा से पांढुरना आने के लिए निकला था। लेकिन वह ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई। मंगलवार की दोपहर में मृतक का शव मारूड़ गांव पहुंचा।जहां उसका अंतिम संस्कार किया।