अमरिया थाना क्षेत्र के गांव कैचूटाण्डा ईंटो भट्टे के खण्डहर से फड पर 1670 रुपये ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से ताश के पत्तों सहित जुआरियों के पास से 6890 रुपया बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव कैंचू टांडा ईंट भट्टे के खंडहर के पास बैठकर जुआ खेल रहे हैं।