कुल्लू जिला की बंजार विधानसभा के सैंज घाटी के बकशाहल गांव में दर्जनों मकान पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। लगातार हो रहे भूस्खलन से गांव का अस्तित्व भी खतरे पर है। ग्रामीणों को विस्थापन का डर सता रहा है। तो वहीं भूस्खलन होने से सड़क मार्ग भी बाधित है। ऐसे में गांव का संपर्क भी कटा हुआ है और राहत और बचाव कार्य के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।