सिंगीबहार में 701 दीपों से जगमगाया नवरात्र पंडाल जशपुर जिले के सिंगीबहार में नवरात्र के छठवें दिन सिंगीबहार में सार्वजनिक दुर्गा पूजन समिति द्वारा रविवार की रात करीब 8 बजे, 701 दीपों का सामूहिक प्रज्वलन किया गया। पंडित डॉ. अजय शर्मा ने 51 शक्ति पीठों की महिमा और मां कात्यायनी की पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। भजन और जयकारों के बीच पंडाल दिव्य रोशनी से आलोकि