भाद्रपद पूर्णिमा पर गोगामेड़ी में श्री गोगाजी मेले का समापन हुआ। लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। आय 7.71 करोड़ से बढ़कर 8.87 करोड़ रही। प्रशासन ने 850 फीट बेरिकेटिंग, एलईडी स्क्रीन, रैन बसेरे, चिकित्सालय, वेबसाइट व लेजर शो जैसे नवाचार किए, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलीं।