रायसेन जिले में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। 8 सितंबर से जिले में एक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो 22 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान अब तक 287 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और उनसे 1 लाख 4 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। यह अभियान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शुरू किया गया है।