दतिया। शहर की सफाई व्यवस्था का वास्तविक हाल जानने के लिए कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने आज सुबह बुधवार को साइकिल से शहर भ्रमण किया।दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीएम संतोष तिवारी स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक भी मौजूद रहे। साइकिल यात्रा के दौरान कलेक्टर और एसपी ने आम नागरिकों से बातचीत भी की।