**मामन में गणेश चतुर्थी की धूम, सनातन युवा समिति ने बब्बा के भंडारे में धूम मचाई* आपको बताते चले आज दिन शनिवार सुबह समय करीब 10 से ताखा तहसील के ग्राम मामन में इस बार गणेश चतुर्थी का भंडारा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। सनातन युवा समिति के बैनर तले आयोजित इस भव्य भंडारे में तैयारियां जोर-शोर से की गईं।