सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस व स्टैटिक सर्विलांस/फ्लाइंग स्काँड टीम ने मर्चुला चेक पोस्ट पर संयुक्त चैंकिग अभियान के दौरान 01 पिकप चालक के कब्जे से कुल 60,000 रुपये की नगदी बरामद की। वाहन चालक से नगदी के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया।