हसपुरा तहसील के पुरहारा एवं डुमरा पंचायत में शनिवार को भूमि सुधार विभाग द्वारा आहुत राजस्व महा अभियान का शिविर लगाया गया। शिविर में भूमि सुधार सबंधित रैयतों को जानकारी दी गई।शिविर बिडिओ प्रदीप कुमार चौधरी व सीओ कौशल्या कुमारी ने काम काज का जायजा लिया।