झालावाड़ के दारु खेड़ी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक वृद्ध को उसी के दो पुत्रों और साले ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया घायल 60 वर्षीय रामचंद्र को उपचार के लिए ऐसा जो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है घायल ने रविवार सुबह 10:00 बजे बताया कि उसका पुत्री को लेकर अपने दो पुत्रों और साले से झगड़ा हो गया था।