अलीगढ़ के तहसील इगलास के कस्बे में हर रोज जाम की समस्या ,बीच सड़क पर टिर्री और खाद्य वाली ढकेल जैसी समस्याओं से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं लेकिन अब कोतवाली नरेन्द्र यादव इगलास के द्वारा जाम को खुलवाने मैं बहुत मेहनत की जा रही हैं जो कि जनता को मुसीबतों का सामना ना करना पड़े,वही दूसरी ओर शालगो की काफी भीड़ मात्रा मैं चल रही हैं वही पुरी तरीके से कोतवाल इगलास के द्वारा पुलिस प्रशाशन अलर्ट मोड़ पर हैं जो कि जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन मेहनत कर रहा हैं अगर साथ ही यातायात नियमों का पालन ना करने वाले लोगों को लेकर एक अभियान चलाया जाए। जो कि जिससे आम जनता को जाम के झाम से निजात मिल सके। लंबे समय से जाम की स्थिति से आम जनता को कई घण्टो तक सड़कों पर ही खडा रहना पड़ता हैं लेकिन अब जाम की किल्लत से जनता को निजात मिल सकेगी। और इगलास कस्