सीतापुर के उप स्वास्थ्य केंद्र ललितपुर में अपनी ड्यूटी छोड़कर अक्सर उप स्वास्थ्य केंद्र से यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी रहते है नदारद, ग्रामीणों को यहां नहीं मिल पाती यहां ईलाज की व्यवस्था, वहीं इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर पब्लिक एप न्यूज की टीम आज 16 जून 2025 को सुबह 09:000 बजे ललितपुर पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया नहीं सुधर रही यहां की व्यवस्था।