मुंगेर में हरितालिका तीज और चौठचन्द्र पर्व को लेकर मुंगेर में खरीदारी को लेकर रविवार से ही बाजारों में रौनक आ गई है। खरीदारी को लेकर सबसे अधिक श्रृंगार दुकान के अलावे सारी दुकानों में भीड़ रही । इसके अलावा मुख्य बाजार में पर्व को लेकर फुटकर दुकानदारों के द्वारा सड़कों पर ठेला टाली लगाकर सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है जिस कारण खासकर वाहनों के अलावे आम लोगों