रफीगंज के कासमा पुलिस ने बलार पैक्स गोदाम के समीप से एक बाइक पर लदे 88 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शराब कारोबारी कासमा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। सके पास से पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है। रविवार संध्या करीब 6:00 बजे थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने इसकी जानकारी दी।