दिघवारा पुलिस ने 9 अप्रैल2024 को अपहृत लड़की के साथ लड़का को गोपालगंज जिले के थावे से गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लड़की को 164 के बयान हेतु छपरा शनिवार को भेज दिया गया जबकि लड़का दरियापुर थाना निवासी नामजत अभियुक्त मोहमद सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।