कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के सड़क किनारे मिर्जापुर गांव में बन्द एक घर से घर का ताला तोड़कर चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। बताया गया है कि घर के मेन गेट का ताला रूम की ताला तोड कर अंदर गोदरेज व अटैची तोड़कर रखे सोना चांदी की लाखों रुपए की आभुषन सहित कीमती सामान के साथ-साथ नब्बे हजार नकद चोरों ने चोरी कर लिया है।