आंधी तूफान की चपेट में आने से प्रताप नगर क्षेत्र में एक बड़ा पेड़ उखड़ कर उदयपुर मुख्य मार्ग पर जा। इससे दोनों ही तरफ यातायात अवरूध हो गया। दरखत की कुछ शाखाओं को काटकर मार्ग खोल दिया गया। नगर परिषद की टीम गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची और क्रेन से पेड़ को हटाकर मशीनों से कटवाया। गनीमत रही घटना के दौरान बारिश और आंधी तूफान के चलते हैं सड़के सुनी थी अन्यथा ...